दोस्तों , आज के समय में सब लोग अपने कामों में इतना ज्यादा व्यस्त रहते हैं की उन्हें दो पल के लिए खुल कर हसने का भी मौका नहीं मिल पाता हैं. इस स्ट्रेस्ड भरी ज़िन्दगी में लोग जैसे हसना ही भूल गये हो. आजकल इंटरनेट और सोशल मीडिया पर काफी अच्छे जोक्स आते हैं. तो दोस्तों हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हे पढ़कर आप हंसी से लोटपोट हो जाएंगे.

1)पत्नी- अच्छा बताओ हम सभी लोग पानी क्यों पीते हैं?
पति- क्योंकि हम पानी को चबा नहीं सकते,
इसलिए हमे उसको पीना पड़ता है.
2) हिन्दी की टीचर बोली- ये बताओ कितने प्रकार के काल होते हैं और
उनके नाम क्या क्या हैं?
जोनी- पांच तरह के काल होते हैं, लोकल काल, एस टी डी काल,
ट्रंक काल, आई एस डी काल और सतश्रीअ काल..

3) पत्नी- आजकल तुम घर जल्दी आ जाया करो..
हमारे मोहल्ले में बहुत ज्यादा चोरियां होने लगी हैं
पति- अब क्या चोरी हो गया हैं
पत्नी- वहीं तोलिया जो हम शिमला के होटल से
चुरा कर के लाये थे..

4) पति बाथरूम में जाता है और रोमांटिक अंदाज़ में पत्नी से कहता है..
पति- कहां रगड़ना है बताओ?
पत्नी- अपना ज्यादा दिमाग मत चलाओ, मैंने कपड़ों में साबुन लगा
दिया है
तुम बस इन्हें अच्छे से रगड़ दो…