फ़िल्में देख देख के लोग कभी कभी पगला जाते हैं. उन्हें भी हीरो हिरोइन की तरह दिखना होता है. इस चक्कर में अपनी सुरक्षा के बारे में भी नहीं सोचते हैं. अब साउथ कैलिफ़ोर्निया (Southern California) के प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) की ही घटना ले लो. यहां एक कपल अपना वेडिंग फोटोशूट करवा रहा था. इसके लिए यह लोग समुद्र किनारे रखे एक पत्थर पर खड़े होकर पोज देने लगे. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि सारा फोटोशूट धरा की धरा रह गया.
फोटोशूट के दौरान अचानक से समुद्र की एक बड़ी लहर आई और कपल को अपने साथ बहा के ले गई. इस अनहोनी को देख वहां मौजूद लोग और फोटोग्राफर हक्का बक्का रह गए. किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी. वो तो गरिमत थी कि वहां बचाव दल भी मौजूद था. लाइफगार्ड्स (Lifeguards) ने तुरंत एक्शन लेते हुए कपल को सही सलामत समुद्र से बाहर निकाल लिया. हालांकि इस घटना के बाद कपल का डर के मारे बुरा हाल था.