अपने डांस से करोड़ों लोगों को दीवाना करने वाली हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी मौजूदा वक्त में हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस बार सपना चौधरी का एक गाना यूट्यूब (Youtube) पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके डांस और गाने के वीडियो को करीब 350 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

सपना चौधरी का ‘तेरी लत लग जागी’ (Teri Lat Lag Jagi) गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. यू-ट्यूब पर इस डांसिंग क्वीन के गाने को 20 करोड़ 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
‘तेरी लत लग जागी’ गाने को आवाज हरियाणवी सिंगर सोनू शर्मा और रुचिका जांगिड़ ने दी है. गाने के लिरिक्स नानू चोटी वाला ने दिए हैं. यह लेटेस्ट लोकप्रिय हरियाणवी गानों में से एक है !डांसिंग क्वीन सपना को स्टेज पर जबरदस्त ठुमके लगाते हुए तो देखा ही जाता है. अब वो अपने गाने की वजह से भी सूर्खियों में बनी रहती हैं. बता दें कि सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणवी रागिनियों से की थी. उन्होंने बिग बॉस 11 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था, जिसमें उन्हें काफी लोकप्रियता मिली. यहां से उन्होंने आगे बॉलीवुड तक का सफर तय किया.