इन्टरव्यू में मायावती ने खुद बताया कि आखिर किस वजह से आजतक नहीं की शादी, वजह जानकर हिल जाएगा आपका दिमाग

इन्टरव्यू में मायावती ने खुद उठाया अपने जीवन के सबसे बड़े राज से पर्दा कि आखिर वो क्या वजह थी जिसके चलते आज भी कुवारी रह जी रही है अपनी जिंदगी और फिर जो जवाब मिला उसे सुन आपकों भी झटका लग सकता है..

18989
Share on Facebook
Tweet on Twitter

मायावती ने नहीं की आज तक शादी

भारत की राजनीति में बहुत से ऐसे नेताओं के नाम समने आते है जिन्होंने शादी नहीं की और वे राजनीति के शिखर पर रहेl इन नामो में भारत की राजनीति के ऐसे चेहरे भी हैं जिसने विश्व स्तर पर अपनी खास छाप छोड़ीl अटल विहारी बाजपाई, जय ललिता, योगी आदित्यनाथ आदि ये सबसे बड़े नाम हैं और इसमें एक नाम मायावती का भी जुड़ता हैl राजीनीतिक दुनिया में बहन जी के नाम से मशहूर मायावती ने कभी शादी नहीं कीl लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर मायावती ने शादी क्यों नहीं कीl कई लोग इसकी वजह जानने में लगे रहें लेकिन इस सवाल का जवाब खुद मायावती ने एक इंटव्‍यू में दियाl

जैसा सब जानते है मायावती चार बार यूपी की मुख्यमंत्री रहीं हैंl 1995 में मायावती पहली बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनींl 1977 में कांशीराम से मिलने के बाद मायावती ने राजनीति में आने का फैसला लियाl 1984 में बसपा की स्थापना हुई, जिसमें कांशीराम की कोर टीम में मायावती थींl और पार्टी में कांशीराम के बाद दुसरे नम्बर पर थीl

लेकिन एक मीडिया चैनल को दिए इन्टरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि आखिर उन्होंने शादी क्यों नहीं कि तो उन्होंने खुद इस बात से पर्दा उठाते हुए अपनी शादी को लेकर जो बड़ा खुलासा किया उसने राजनीति में एक भूचाल सा ला दियाl

 

अपने अधूरे सपने को पूरा करने के लिए मायावती ने अभी तक नहीं की शादी 

मायावती की तकदीर ने उस वक्त पलती खाई जब साल 2001 में कांशीराम ने मायावती को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया थाl जिसके बाद ही 2006 में कांशीराम के निधन के बाद मायावती बसपा की अध्यक्ष बन गईंl

आप को बता दे की मायावती पहली बार बिजनौर से लोकसभा पहुंची थी वे अभी राज्‍यसभा सांसद भी हैंl राजनीति को संभालते-संभालते मायावती शायद भूल गई की उसे अपना घर भी बसाना हैl

एक इन्टरव्यू में जब उनसे यही सवाल पुचा गया तो उन्होंने कहा था कि वो जिस पथ पर चली हैं शादी करने से इसमें व्यवधान होगाl और जब उनसे पूछा गया कि आप तो शायद आपका सपना पूरा हो गया..? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जब केंद्र, तथा अन्य राज्यों में उनकी पार्टी की सरकार नहीं बन जाती तब उनका सपना अपने लोगो का उत्थान संभव नहो सकेगाl हालाँकि इस सपने के पूरा होने के बाद भी उन्होंने शादी करने पर कोई दिलचस्पी नहीं होने की बात कही थीl

Loading...
Loading...