आजकल लड़कियों के साथ हो रही छेड़छाड़ ख़त्म होने का मानो नाम ही नहीं ले रही है| लड़कियों के अकेले होने का फायदा उठा कर समाज में मुखौटे के आड़ में मौजूद भेड़िये उनका शोषण कर डालते हैं| हम सब जानते है किसी अनजान जगह पर कोई भी लड़की सेफ नहीं होती चाहे वो कितनी भी बहादुर क्यों ना हो l ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विडियो बहुत वायरल हो रहा है इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मौलाना धर्म का चोला ओढ़े अपनी हैवानियत दिखाने से बाज नहीं आताl
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप साफ़ देख सकते है कि कैसे अल्ला के नेक बंदे माने जाने वाले इस मौलवी की करतूत सबके सामने उजागर हो रही हैl इस ढ़ोंगी मौलवी साहब की हवस इस कदर उस पर हावी है कि उसे कुछ भी मंजूर नहीं था, उन्हे तो सिर्फ अपनी हवस मिटानी थी, और शायद इसीलिए वो एक लड़की के साथ कुछ ऐसा कर गुज़रता हैं जिसे देखकर आपको भी शर्म आ जाएगी|
इस वीडियो में मदरसा संचालक को एक महिला के साथ अश्लील हरकतें करते दिखाया गया है। वीडियो वायरल होते ही मौलाना कबरूद्दीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग जोर पकडऩे लगी है। कई जिलों से नाहन पहुंचे ऑल हिमाचल मुस्लिम वेल्फेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने कबरूद्दीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, साथ ही मदरसे में चल रहे कार्यों की जांच की मांग की है।
ऑल हिमाचल मुस्लिम वेल्फेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने मीडिया को यह वीडियो उपलब्ध करवा कर आरोप लगाया है कि मौलाना कबरूद्दीन फरान लंबे समय से इस तरह की घिनौनी हरकतों में शामिल हैं। इनका कहना है कि मौलाना कबरूद्दीन फरान के काम से पूरा मुस्लिम समुदाय शर्मसार हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी मदरसा संचालक मौलाना कबरूद्दीन फरान को हिरासत में ले लिया है और कोर्ट ने 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। लेकिन हिरासत में लिए जाने के बाद से आरोपी कबरूद्दीन फरान लगातार तबीयत खराब होने का बहाना बना कर नाहन अस्पताल में भर्ती हैl
हालांकि ये वीडियो बहुत समय पहले ही वायरल हो चुकी थी लेकिन इसे किसी ने बीच में ही रोक लिया थाl आप भी यक़ीनन मौलवी साहब की इस अश्लील हरकतों को देख दंग रह गये होंगेl