अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमले का ‘हीरो’ सलीम ड्राइवर खुलासा, जिसके बाद हुई गिरफ्तारी!

37551
Share on Facebook
Tweet on Twitter

10 जुलाई को रात में लगभग 8 बजे  अमरनाथ यात्रियों के उपर हुए आतंकवादी हमलें मे 7 लोगो की मौत हो गयी थी और लगभग 20 लोग घायल हो गये थे| यात्रियों में सभी लोग गुजरात के रहने वाले थे| कहा जा रहा है कि ड्राइवर की सूझबूझ से बाकी यात्रिओं की जान बच पायी थी अन्यथा मरने वाले यात्रियों के संख्या में इजाफा हो सकता था| मरने वालें यात्रिओं के साथ सभी घायलों को वायुसेना के विशेष विमान से सूरत पहुँचाया गया जहां इन सबके स्वागत के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री समेत कई हस्तियाँ एअरपोर्ट पर मौजूद थी|

Source

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस बस पर हमला हुआ उस बस के ड्राइवर और यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर सलीम ने ही बाकी  यात्रियों कि जान बचाइ थी  जिसको लोगो ने किसी हीरो की तरह पेश किया और सरकार ने इनामो की घोषणा कर दी , लेकिन अब बस के कंडक्टर ने भी दावा किया है कि लोगों की जान उसकी सूझभूझ से बची है| जिसके बाद एक इस मामले में रोज एक नई कड़ी खुलती जा रही है|

दरअसल जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस आतंकवादी हमले की मामले में एक अहम गिरफ्तारी की है जिसका सीधा कनेक्शन आतंकवादियों से होने का शक है| गिरफ्तार किया गया व्यक्ति जम्मू कश्मीर के सत्ताधारी पार्टी पीडीपी के विधायक का ड्राइवर है| खबर के मुताबिक पीडीपी पार्टी के विधायक एजाज अहमद का ड्राइवर है जिसका नाम तौसिफ अहमद है और यह पुलवामा का रहने वाला है| पुलिस के अनुसार उसपर आतंकवादियों से सम्बन्ध रखनें का शक है|

Source

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि तौसिफ अहमद के साथ दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है जिसपर भी हमले में शामिल होने का आरोप है| तौसिफ विधायक एजाज के पास ड्राइवर के तौर पर सात महीने पहले ही लाया गया था जिसके पहले वो जम्मू कश्मीर पुलिस के सेक्युरिटी विंग में था| आईजी मुनीर खान के अनुसार तौसिफ और आतंकवादियों के बीच सम्पर्क के कुछ सबूत मिले है जिसके लिए उससे पूछताछ की जा रही है जिसमे तौसिफ पुलिस का पूरी तरह सहयोग कर रहा है |

Source

दरअसल इस आतंकवादी हमले को लेकर तरह तरह की बातें की जा रही थी जिस में  कहा जा रहा था कि हमला सुरक्षा में तैनात जवानो पर था लेकिन खबरों के मुताबिक हमला यात्रियों से भरी बस पर ही था | दरअसल इस बस ने अमरनाथ यात्रा के कई नियमो का उल्लंघन कर रात के समय हाईवे पर दौड़ रही थी जिसके साथ सुरक्षा का कोई इंतजाम नही था जिससे आतंकवादी हमला करने में कामयाब हो गये और 7 अमरनाथ यात्रियों कि जान ले ली थी| जिसके बाद सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया गया था|

Loading...
Loading...