हर एक माँ में भगवन की छवि होती है कहते हैं भगवन हर किसी के पास नहीं जा पाते इसलिए माँ को भेजते है l माँ बनना हर महिला का सपना होता है l ममता की मूरत होती है माँ भगवन की छवि कहलाती है माँ l चाहे भारतीय हो या विदेशी हर महिला माँ बनना चाहती है और माँ बनने का एहसास बहुत सुखद होता है l माँ बनने की ख़ुशी सबसे बड़ी ख़ुशी मानी जाती है lलेकिन बहुत सी महिलाएं ऐसी भी है जो माँ नहीं बन पाती l माँ बनने के एहसास का आनंद नहीं ले पाती और चाहती है बस किसी भी तरह से माँ बन जाए l
जितनी इच्छा भारतीय महिलाओं में होती है माँ बनने की उतनी ही विदेशी महिलाओं में भी होती है l महिलाएं माँ न बनने की वजह से अपने जीवन में बहुत परेशान रहती है l ये ही नहीं भारत में तो लोगों के ताने और जली-कटी बातें भी सुननी पड़ती हैं l कई लोग तो नए-नए तरीके भी बताने लगते है माँ बनने के l तो आज हम आपको इस समस्या का समाधान बता रहे हैं जो भारत में ही है l जो विदेशी महिला माँ नहीं बन पाती वो भारत की इस जगह पर आकर माँ बन जाती है l ये जानकर आप सोच रहे होंगे की भारत में ऐसी कौनसी जगह है जहाँ जाते ही महिलाएं प्रेग्नेंट हो जाती है l ये कोई ऐसी जगह नहीं है जिसके बारे में आपको पता नही है बस आपको ये नहीं पता की इस जगह पर जाते ही महिलाएं प्रेग्नेंट हो जाती है l
जी हाँ सही सुना आपने भारत में है एक ऐसी जगह जहाँ विदेशी महिलाएं माँ बनने आती है l दरअसल राजस्थान में है एक ऐसी जगह जहाँ आते ही विदेशी महिलाएं माँ बन जाती है l यहाँ महिलओं की रजामंदी से ही आपकी माँ बनने की ख्वाहिस को पूरा किया जाता है और उनकी सुनी गोद को भरा जाता है l कहाँ जाता है कि यहाँ सबसे ज्यादा माँ बनने वाली महिलाओं की संख्या में विदेशी महिला होती है l तो अगर आपके आस-पास भी कोई महिला माँ बनना चाहती हो तो उसे इस जगह के बारे में जरुर बताएं l
राजस्थान की राजधानी जयपुर में बहुत से फर्टिलिटी सेंटर है जहाँ लगभग 1200 महिलाओं की इन विट्रो फर्टिलाइजेशन यानी की आईवीएफ की मदद से गोद भरी जाती है l वहां के डॉक्टरों का कहना है कि विदेशों के मुकाबले यहाँ आईवीएफ का इलाज सास्ता है इसलिए भारी संख्या में विदेशी महिलाएं यहाँ माँ बनने आती है l आपको ये भी बता दें कि पहले ये माना जाता था कि आईवीएफ बस ज्यादा उम्र वाली महिलाएं ही करा सकती है l लेकिन ऐसा नहीं है आईवीएफ आप किसी भी उम्र में करा सकते l कुछ महिलाएं आईवीएफ से पहले आईयूआई ट्रीटमेंट करवाती हैं लेकिन आपको बता दें की डॉक्टरों का मानना है कि आईवीएफ ज्यादा फ़ायदेमंद होता है l आईवीएफ आप किसी भी उम्र में करा सकते हैं इसे करने की कोई उम्र नहीं है l तो जो भी महिला मा बनने के एहसास का आनंद लेना चाहती है वो देर न करें और जल्दी ही जयपुर जाए और ट्रीटमेंट कराए और बनने का सुख उठाये l
कुछ फेमस जयपुर के फर्टिलिटी सेंटर…
- इंदिरा बांझपन क्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर जयपुर राजस्थान
- मॉर्फियस मंगलम अंतर्राष्ट्रीय आईवीएफ केंद्र
- जयपुर फर्टिलिटी & मिक्रोसुर्गेरी रिसर्च