दमोह। गैसाबाद थाने के मुराज गांव में रहने वाली महिला के साथ एक अजीब वाक्या हुआ है। शनिवार सुबह गांव की महिला सरिता पति राजू अहिवार जिसकी उम्र 35 वर्ष की थी वह शौच के लिए घर से करीब आधा किमी दूर गई थी।
वहां जैसे ही वह शौच के लिए बैठी, उसके कपड़ों में तेज आग भड़क गई।महिला कुछ समझ पाती, उससे पहले उसके कपड़ों से आग की लपटें निकलने लगीं और वह डर के मारे वहां से भाग निकली। महिला इतनी डर गयी थी की उसको कुछ भी समझ नहीं आ रहा था और वो सीधा अपने घर की और भागने लगी जहाँ उसका पति सोया हुआ था.