ब्रेकिंग न्यूज़ – बॉलीवुड को लगा बड़ा झटका, इस बड़ी एक्टर्स की मौत जिसके बाद बॉलीवुड सदमे में .

17744
Share on Facebook
Tweet on Twitter

जिया खान , दिव्या भारती की तरह एक और बड़े स्टार की मौत होगयी और फिर से शयद ये रह्स्स्य ही रह जाएगा के कैसे मौत हुई यहां अंधेरी इलाके में सोमवार देर रात एक मॉडल-एक्ट्रेस की बॉडी फ्लैट से बरामद हुई। । लेकिन उस से पहले हम याद दिला दे कैसे हुई थी जिया खान और दिव्या भारती की मौत और कैसे हुई इस बॉलीवुड स्टार की मौत

महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘नि:शब्द ’से बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री डेब्यु करने वाली अमेरिकन ब्रिटिश एक्ट्रेस जिया खान यूँ तो शायद बहुत बड़े सपने लेकर हिंदुस्तान आयी थी. इस फिल्म के लिए जिया को ‘बेस्ट फीमेल डेब्यू’ के लिए भी नोमिनेट किया गया. कामयाबी पाने के उनके ख्वाब काफी हद तक पूरे भी हुए. लेकिन जून 2013 में जिया अचानक अपने फ्लैट में पंखे से लटकी पाई गईं. जिया मात्र 25 साल की थी. मौत का सच क्या था कोई नहीं जानता लेकिन इस मामले में अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली पर आत्महत्य़ा के लिए उकसाने का केस चला लेकिन उन्हें जमानत मिल गई. केस अभी बंद नहीं हुआ है

दिव्या भारत .90 के दशक में दिव्या भारती ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख सनसनी मचा दी थी. जबकि उस समय इंडस्ट्री में सिर्फ अभिनेताओं को ही राजा माना जाता था. दिव्या भारती की मौत से उनके फैंस और बॉलीवुड दोनों शॉक रह गये थे. 5 अप्रैल 1993 में मात्र 19 साल की उम्र में संदेहास्पद स्थिति में मुंबई के वर्सोवा स्थित तुलसी अपार्टमेंट के 5वें फ्लोर से गिरकर उनकी मौत हो गई थी. मौत से एक साल पहले ही उन्होंने साजिद नाडियाडवाला के साथ शादी की थी. आज भी यह रहस्य नहीं सुलझा कि उन्होंने आत्महत्या की या उनकी हत्या हुई थी.

अभी-अभी : मुंबई में मिली मशहूर अभिनेत्री की डेड बॉडी, शोक में बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम कृतिका चौधरी (24 साल) है। फ्लैट से बदबू फैलने पर पुलिस को खबर की गई। पुलिस का मानना है कि कृतिका की मौत करीब 4 दिन पहले हुई है .