स्कूल वाले भी हिल गए इस लड़की की ये ड्रेस देख कर, उसके बाद लड़की ने किया ऐसा काम कि स्कूल से किया गया बाहर..

समर को मिली एक छोटी सी गलती की मिली इतनी बड़ी सजा ...

28378
Share on Facebook
Tweet on Twitter

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना की रहने वाली एक छात्रा को टॉप पहनकर स्कूल जाना मंहगा पड़ गया। इस ड्रेस की वजह से न केवल उसे स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया बल्कि ग्रेजुएशन में भी हिस्सा लेने से रोक दिया गया है।

बताया जाता है कि इस लड़की का नाम समर है और वह ‘Hickory Ridge’ नामक हाई स्कूल से पढ़ाई कर रही है। एक दिन वो ग्रीन रंग की टॉप पहनकर स्कूल चली गई थी। अपने दोस्तों के साथ वो कैफेटेरिया में लंच कर रही थी, तभी स्कूल के प्रिंसिपल पहुंच गए और समर से कहा कि अपने आपको ठीक से कवर करो। समर काफी डर गयी थी की उन्होंने तो ऐसा कुछ नहीं किया फिर प्रिंसिपल ने उन्हें ऐसा क्यों कहा है|

दरअसल, प्रिंसिपल का कहना था कि इस टॉप की वजह से उसका कंधा दिख रहा था, जो स्कूल के नियम के खिलाफ है। हालांकि, कुछ समय बाद वो अपने दोस्तों के साथ क्लास में चली गई। लेकिन कुछ ही देर बाद प्रिसिंपल ने एक बॉडीगार्ड को फिर से उसके पास भेज दिया।समर बताती है ‘उस गार्ड के हाथ में बंदूक थी और वो मुझे धमकाते हुए बोला कि प्रिंसिपल ने उसे अल्टीमेटम देते हुए कहा कि हमलोग तुम्हारी मां को कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। तब तक तुम हमारे साथ चलकर कंट्रोल रूम में अपना टॉप चेंज कर लोग नहीं तो तुम्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’

समर ने काफी दलीलें दी, लेकिन उसकी एक न सुनी गई और उसे 10 दिनों के लिए स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही ग्रेजुएशन में हिस्सा लेने से उसे रोक दिया गया। वहीं, समर का कहना था कि आज तक मैं काफी मेहनत करती थी और स्कूल का नाम रोशन करती थी। लेकिन इस तरह की सजा मिलना निंदनीय है। इतनी सी गलती की कितनी बड़ी सजा मिल रही है समर को.

वीडियो में देखिये लड़की की ड्रेस जिसकी वजह से स्कूल से किया गया बाहर

Loading...
Loading...