कुछ दिनों पहले शोशल मिडिया में एक खोजी समाचार वेबसाईट ने एक नाम छाप कर तहलका मचा दिया और देखते ही देखते फेसबुक से ट्विट्टर तक ये नाम वायरल हो गया ! सबसे पहले इस नाम को लेकर लिखे गए पोस्ट को NDTV चैनल के पत्रकार रवीश कुमार ने शेयर किया और फिर प्रशांत भूषण से लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह तक ने शेयर कर दिया ! हम आपको बता रहे है दरअसल मामला प्रकाश में आया altnews नाम की एक वेबसाईट के माध्यम से जिसमे अंकित पाण्डेय नाम के युवक के बारे में एक लेख छापा गया ! लेख के अनुसार अंकित पाण्डेय insistpost.com नाम की वेबसाईट के आनर है और ये वेबसाईट की लोकप्रियता और रेटिंग्स इतनी अच्छी है की ये समाचार जगत की बड़ी बड़ी वेबसाईट को टक्कर दे रही है ! altnews ने अपने छापे गए कई तथ्यों में से एक वेबसाईट रैंकिंग का चित्र भी दिया जिसमे दिग्गज समाचार वेबसाईट firstpost जो की news18 india group की है और insistpost के रेटिंग दिखाए गए है ( चित्र नीचे है )
आज हम इस लेख का डीएनए टेस्ट करेगे ! यदि altnews की माने तो इनके अनुसार अंकित भाजपा के लिए काम करते है और insistpost में सेक्स, हिंदुत्व और शोशल मिडिया पार्टनरशिप के जरिये वेबसाईट को इतना लोकप्रिय किया गया है ! सबसे चमत्कारिक तथ्य के अनुसार अंकित पाण्डेय की कई भाजपा के बड़े नेताओं के साथ तस्वीरे है जो की अंकित के इन्स्ताग्राम और फेसबुक के प्रोफाइल से उठाये गए है बतौर सबूत !
यहाँ शोशल मिडिया के और राजनीती के जानकार पाठको को यह बता देना जरूरी है की altnews के द्वारा छापे गए सभी चित्र में अंकित पाण्डेय के चित्र केवल इस तरह से लिए गए है जैसा की कोई भी प्रशंशक किसी बड़े नेता या अभिनेता के साथ मिलने पे स्मृति के तौर पर लेता है ! आपको शोशल मिडिया पर ऐसे कई लोगो के प्रोफाइल मिल जायेगे जहा वो अपने चित्र किसी नेता या अभिनेता के साथ मिलने पर खिचवा लेते है और बाद में शोशल मिडिया पर पोस्ट करके अपने ईस्ट मित्रो और फ़ोलोवर के वाहवाही लूटते है ! हमारे अनुसार किसी का बीजेपी नेताओं के साथ खड़े होकर फोटो खिचवाना उसके गुनाहगार हो जाने की निशानी है ! यहाँ आपको यह जानना भी जरूरी है की insistpost वेबसाईट एक रजिस्टर्ड प्रक्रम है जो insistpost media के नाम से चलती है ! altnews के अनुसार इस वेबसाईट के माध्यम से प्रो बीजेपी अजेंडे , हिंदुत्व , सेक्स को बढ़ावा दिया जाता है और इस वजह से ये बीजेपी पोषित ही हो सकती है ! यहाँ हमारा सवाल यह है की यदि कोई व्यक्ति एक उपक्रम शुरू करता है और उसे चलाता है, उसे उचाइयो पर ले जाता है तो ये आलोचना का विषय कैसे हो सकता है | और यहाँ सवाल यह भी की शोशल मिडिया में शेयर किये गए किसी व्यक्ति के साथ खिचवाये गए फोटो के आधार पर किसी व्यक्ति का चरित्र चित्रण कैसे किया जा सकता है ! यहाँ यह भी सोचने वाली बात है की, क्योकि अंकित पाण्डेय के अधिकतर चित्रों में वो भाजपा के बड़े नेताओं के साथ नज़र आते है जिनमे भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह , स्मृति इरानी, श्रीकांत शर्मा के साथ ही मशहूर गायक अभिजित भट्टाचार्य भी शामिल है इसलिए NDTV के बड़े पत्रकार रवीश कुमार ने भी झट से इस लिंक को शेयर कर दिया !कांग्रेश के महासचिव दिग्विजय सिंह ने शेयर करके बीजेपी का चरित्र बता दिया और इसे मशहूर वकील प्रशांत भूषन ने भी शेयर कर दिया ! कई बड़े नेताओं के साथ ही साथ शोशल मिडिया में एक बड़े चर्चा का विषय बन गया ये नाम अंकित पाण्डेय क्या सच में बीजेपी का एजेंट है या फिर कुछ और ये तो बताना मुश्किल है लेकिन आज के दौर में जहा बड़े बड़े और प्रतिष्टित मिडिया समूह टेलीविजन तक से लेकर समाचार पत्र और वेबसाईट पोर्टल तक पे नग्नता परोस रहे है ताकि उन्हें अच्छी रेटिंग्स मिले वह यदि आप स्वयं insistpost की तुलना किसी बड़े नामी न्यूज़ पोर्टल से करे तो सब एक सा ही लगता है ! altnews के सन्दर्भ के अनुसार insistpost की प्रसिद्धि और सफलता के कारण के रूप में नंग्नता , शोशल मिडिया , हिंदुत्व को दिखाया गया है और उसे नकारात्मक रूप में प्रचारित करने की कोशिस की गयी है ! लेकिन ये तीनो ही विषय इस समय सभी प्रतिष्ठित कहने वाले समाचार मिडिया समूहों के आनलाइन पोर्टलो के भी है ! यह आप पर है की आप किस तरफ है !
इसके बाद रविश कुमार ने मोर्चा संभालते हुए ऑल्टन्यूज़ के लिंक को शेयर ही नहीं किया बल्कि प्राइम टाइम में भी इस बात को हवा दी.. हालांकि रविश कुमार भी अपने भाई ब्रिजेश पाण्डे सेक्स रैकेट चलाने और दलित युवती से बलात्कार के केस पर अब तक चुप है उनके भाई कांग्रेस विधायक भी रह चुके है
रविश कुमार के बाद दिग्विजय सिंह भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी कीचड उछालने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
देखिये प्रशांत भूषण भी इसी कड़ी का हिस्सा बनते हुए इस शख्स के खिलाफ आरोप लगाने से नहीं चुके.. हालाँकि प्रशांत भूषण कश्मीर में जनमत कराने को लेकर विवादास्पद बयान दे चुके है और इसके लिए उनकी पिटाई भी हो चुकी है
माना जा रहा है इसके पीछे NDTV कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की मिली हुई शाजिश है.. सोशल मीडिया पर बीजेपी के बढ़ते हुए प्रभाव को रोकने की कोशिश में ये कदम उठाया गया है
नीचे देखिये कांग्रेस के युवा देश ट्विटर हैंडल ने प्रतीक सिन्हा के ट्वीट को RT दिया है.. प्रतीक सिन्हा वही है Truth of Gujrat नामक फेसबुक चलाकर कई सालो तक पीएम् मोदी पर कीचड उछाला लेकिन जब उनकी साजिश नाकाम हुई हुई तो अब इस तरह के हथकंडे अपना रहे है
मिली गैजेट जैसा अंतर्राष्ट्रीय मुस्लिम वेब पोर्टल भी पीछे नहीं रहा और उसे शेयर कर दिया और इसी के साथ इस नेक्सस का एक बार फिर खुलासा हुआ
अंकित पाण्डेय की फेसबुक प्रोफाइल की जब हमने जांच की तो पता चला अंकित पाण्डेय वैदिक इंटरनेशनल स्कूल भी चलाते है और उन्होंने इसके विडियो अपनी प्रोफाइल पर शेयर किये थे. अपनी प्रोफाइल पर शेयर किये गए विडियो और फोटोज का निरीक्षण करने पर पता चलता है की ये स्कूल उन्होंने किसी गाँव में खोला है. अधिकतर गाँव में जहाँ सही शिक्षा नहीं मिल पाती वहां एक स्तरीय शिक्षा के ऐसा स्कूल का होना हमें आश्चर्यचकित किया