जैसा कि सब जानते है कि कुछ सालों पहले तक भारत की ज्यादातर जनसंख्या खेती में सम्मिलित थी लेकिन अब लोगों का ग्रामीण इलाकों से शहरों की तरफ तेजी से पलायन हो रहा है जो वाकई दुखद और एक बेहद गंभीर समस्या हैlइसी के साथ अभी भी कुछ किसान खेती कर अपना गुजर-बसर करने के लिए मजबूर हैl
                  आये दिन न्यूज़ द्वारा हमें खेतों में से कुछ न कुछ मिलने की खबर मिलती रहती हैl इस बात में भी कोई दौराय नहीं है कि पुलिस द्वारा खेतों से लावारिस शव, जानवर या प्रेमी जोड़ों का पकड़े जाना सामने आता रहा है लेकिन आज हम आपको इन सबसे अलग कुछ और ही पुलिस द्वारा खेतों से खोज निकालने का मामला बताने वाले हैl
राजस्थान के उदयपुर की सरू ग्राम पंचायत के गांव झांबूफला में उस वक़्त पुलिस के होश उड़ गये जब एक चौंकाने वाली घटना उसके सामने आईl
                  आपको बता दें कि सरू ग्राम पंचायत के झांबूफला गांव में एक किसान ने अपने प्याज के खेत में अफीम के पौधे भी लगा रखे थे जिसे देख खुद राजस्थान पुलिस भी हक्का-बक्का तह गईl
सूत्रों के अनुसार जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे करीब 970 अफीम के पौधे बरामद हुए हैंl इस पर पुलिस ने किसान रामा मीणा को अवैध रूप से अफीम की खेती करने के मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया हैl
इस घटना की जानकारी परसाद थाना पुलिस ने प्रशासन को दे दी हैl गौरतलब है कि बिना लाइसेंस के अफीम की खेती नहीं की जा सकती हैl इसके लिए बाकायदा नारकोटिक्स विभाग की ओर से किसानों को पट्टे जारी किए जाते हैंl जिसके आधार पर ही किसान अपने खेत में अफीम के पौधे लगा सकता हैl


 
                        
 
                         
                         
                         
                         
                         
                         
                        
 
                        
 
                         
                         
                         
                         
                         
                        