जैसा की अंदेशा था वही हुआ 2000 के नोट को लेकर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कर दी बड़ी घोषणा ..

82178
Share on Facebook
Tweet on Twitter

9 नवंबर को देशभर में नोटबंदी की घोषणा के बाद जब पुराने पांच सौ और एक हजार के नोट बंद किए गए उसके बाद उनकी जगह नए दो हजार और पांच सौ रुपये के नोट लाए गए थे। जिस से विपक्ष ने काफी आलोचन भी की थी

मोदी सरकार की लेकिन जनता का भरपूर समर्थन मिला उस्सी का नतीजा है उत्तर प्रदेश का चुनाव जेटली ने कहा कि इस बारे में जो आंकड़े मिले हैं उसे कैश के तौर पर मौजूद उनकी संख्या से मिलाना होगा, ताकि नकली नोट, गिनती में गलती और दो बार गिनती जैसी गलतियों को सुधारा जा सके।

आगे देखिये 2000 के नोट को लेकर क्या बड़ी घोषणा की जेटली ने

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

Prev1 of 2

loading...