वीडियो : जन्माष्टमी की सुबह ज़रूर लगाएं ये तिलक, तुरंत खुल जाएगी किस्मत

17080
Share on Facebook
Tweet on Twitter

कृष्णजन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण का जनमोत्स्व है। जन्माष्टमी भारत में हीं नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी इसे पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं। ये ही नहीं विदेशी लोग भी श्री कृष्ण के पूजा अर्चना करते हैं l श्रावण माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में लिया था। भगवान स्वयं इस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुए थे अत: इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं। इसीलिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा नगरी भक्ति के रंगों से सराबोर हो उठती है।

Source

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके पर भगवान कान्हा की मोहक छवि देखने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु जन्माष्टमी के दिन मथुरा पहुंचते हैं। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मथुरा कृष्णमय हो जाता है। मंदिरों को खास तौर पर सजाया जाता है। ज्न्माष्टमी में स्त्री-पुरुष बारह बजे तक व्रत रखते हैं। इस दिन मंदिरों में झांकियां सजाई जाती है और भगवान कृष्ण को झूला झुलाया जाता है और रासलीला का आयोजन होता है।

Source

श्रीकृष्ण-जन्माष्टमी की रात्रि को मोहरात्रि कहा गया है। इस रात में योगेश्वर श्रीकृष्ण का ध्यान, नाम अथवा मंत्र जपते हुए जगने से संसार की मोह-माया से आसक्तिहटती है। जन्माष्टमी का व्रत व्रतराज है। वर्ष 2017 में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सोमवार 14 अगस्त को मनाया जाएगा l

Source

इस वर्ष जन्माष्टमी पर कुछ ऐसा वार, तिथि और चंद्रमा की स्थिति बन रही है जैसे आज से लगभग 5000 साल पहले ठीक कृष्ण जी के जन्म के दिन बनी थी l इसलिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसे अत्यंत शुभ महूरत माना जा रहा है l ये ही नहीं ये दिन बहुत ही लाभकारी भी है l इस दिन श्री कृष्ण के भक्त उनको प्रश्न करने के लिए कोई भी उपाय करते है तो भगवन कृष्ण उनपर अपनी कृपा बरसाते ही हैं l और उनके जीवन से सबही प्रकार की मुसिबातों को दूर कर देतें हैं l

Source

तो आज हम आपको इस पोस्ट में बतायेंगे ऐसे महा उपाय जिससे श्री कृष्ण खुश हो जाएंगे l जन्माष्टमी पर भगवान को पीले पुष्प अर्पित करें तो आर्थिक स्थिति सुधरेगी। दक्षिणा वर्णी शंख में जल भरकर श्रीकृष्ण का अभिषेक से मनोकामनाएं पूरी होंगी l हिन्दू धर्म में लोगो पूजा पाठ करके रोजना अपने मस्तिष्क पर तिलक लगते हैं l

Source

लेकिन जन्माष्टमी के दिन आपको एक विशेष प्रकार का तिलक लगाना हैं l जन्माष्टमी के दिन सुबह इस विशेष प्रकार के तिलक को लगाने ने आपकी किस्मत खुल जाएगी l इस दिन सुबह जल्दी उतार स्नान कर पीले रंग के वस्त्र जरुर पहने और ये चमत्कारी तिलक लगायें l नीचे वीडियो में देखे कौन सा वो चमत्कारी तिलक जिसे लगाने से बुरा सा बुरा समय भी तुरंत बदल जाएगा l

नीचे दी गई वीडियो में देखें जन्माष्टमी की सुबह ज़रूर लगाएं ये चमत्कारी तिलक, तुरंत खुल जाएगी किस्मत :-

 

Loading...
Loading...