विचित्र किंतु सत्यः आखिरकार हो ही गया खुलासा कि आखिर कहाँ गायब हो जाता है इस गुफा में जाने वाला हर शख्स…

9994
Share on Facebook
Tweet on Twitter

दुनिया में कई विचित्र चीजे आपको कही न कही देखने को मिल ही जाती है जिसमे से कुछ जहां बेहद सामान्य होती हैं तो कुछ बेहद चौंकाने वाली होती हैंl ऐसी ही एक रहस्यमय चीज आज हम आपके लिए लेकर आये हैl इस चीज की विचित्रता सुन यकीं मानिए आपके होश उड़ जायेंगेl

जी हाँ आज हम दुनियाभर की तमाम विचित्र चीजो में से आपको देश की उस विचित्र घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जो न केवल बेहद रहस्यमय मानी जाती हैं बल्कि ये एक ऐसा रहस्य है जो की वैज्ञानिको, विद्वानों की लाख कोशिशों के बावजूद भी आज तक अनसुलझा हैl

source

वैसे तो कहा जाता है कि आज टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में जहाँ साइंस ने बेशुमार तरक्की कर ली है लेकिन बावजूद इसके इस घटना पर से कोई भी अभी तक पर्दा नहीं उठा सका हैl

कभी वापिस लौटकर नहीं आता इस गुफा में जाने वाला कोई भी इंसान

ये दुनिया आपको आये दिन बेहद विचित्र चीजो से हैरान करती रहती हैl इसी अंक में आपकी पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको एक ऐसी विचित्र गुफा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसके बारे में माना जाता है कि इसके अंदर जाने वाला अपनी मर्जी से चला तो जाता है लेकिन फिर कभी लौटकर नहीं आता हैl जी हाँ सुनने में शायद यकीं न हो लेकिन ये सत्य है और यह रहस्यमयी गुफा कही और नहीं बल्कि हमारे देश में ही एक ऐसे अनगिनत स्थानों में से एक है जिसका रहस्य अब तक अनसुलझा हैl

source

गुफा के अंदर है बेहद हैरतंगेज नजारा

भारत की देव भूमी जम्मू कश्मीर राज्य में स्थित इस विचित्र और रहस्यमयी गुफा की लम्बाई करीब 150 मीटर हैl बता दें कि गुफा में अंदर की तरफ बढ़ने पर यह 2 हिस्सों में बंट जाती हैl जहाँ एक तरफ भगवान शिव का प्राकृतिक शिवलिंग दिखाई देता हैl इस शिवलिंग के ठीक ऊपर गुफा की छत पर गाय के थनों जैसी आकृति साफ़ उभरती हुई नजर आती है, जिससे लगातार चमत्कारी रूप से दूधिया रंग का तरल पदार्थ शिवलिंग पर गिरता रहता हैl

source

इस गुफा में है भगवान शिव का वास

आध्यात्मिक गुरुओं की माने तो, इस गुफा में आज भी भगवान शिव निरंकारी रूप से वास करते हैंl इस गुफा का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि ये गुफा अमरनाथ यात्रा के मार्ग में भी आती हैl हालांकि अमरनाथ यात्रा जाते हुए श्रद्धालु और तीर्थयात्री इस गुफा के दर्शन करना नहीं भूलते लेकिन कोई भी इस गुफा के अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर पाता हैl शायद इसी चलते सरकार ने इस गुफा के एक हिस्से को बंद कर दिया हैl अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर अंदर जाने वाले लोग अचानक कहाँ गायब हो जाते हैl तो आइए जानते है इस रहस्य के बारे में…

 

तो इसलिए कोई भी मनुष्य गुफा में जाने के बाद लौटकर नहीं आता है…

जबसे इस गुफा में लोगों का रहस्यमय रूप से गयाब होना शुरू हो गया है तब से ही सरकार ने इस गुफा का दूसरा हिस्सा बंद कर दिया गया हैl यहाँ आए श्रृद्धालुओं का भी यह मानना है कि इस गुफा के दूसरे हिस्से को इसलिए बंद कर दिया गया है क्योंकि यहां जाने वाला कोई भी शख्स कभी वापिस लौटकर नहीं आ सका हैl मान्यता के अनुसार ये भी कहा जाता है कि इस गुफा के बंद पड़े हुए हिस्से में जो भी प्रवेश करता है वह शिवधाम को प्राप्त हो जाता हैl

source

रहस्यमय गुफा का संबंध बाबा अमरनाथ से..

जानकारी के लिए बता दें कि यह गुफा पूरी तरह अंधकारमय हैl जिसकी चौड़ाई करीब 1 मीटर बताई जा रही हैl कुछ लोगों का तो ये भी मानना है कि इस गुफा का बंद हुआ हिस्सा सीधा बाबा अमरनाथ की गुफा में जाकर खुलता हैl

source

कलयुग से पहले नहीं थी ऐसी गुफा..

मान्यता है कि पहले द्वापर युग तक शिवभक्त इसी गुफा से होकर अमरनाथ जाते थेl लेकिन कोई नहीं जनता कि ऐसा क्या हुआ कि कलयुग के प्रारंभ के बाद से ही जिस किसी ने भी इस गुफा में प्रवेश किया वह कभी लौटकर नहीं आयाl जिसके चलते इस गुफा के प्रवेशमार्ग को प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया हैl

source

दरअसल इसके पीछे भी एक बड़ी ही विचित्र कहानी बताई जाती हैl इस कहानी में बताया जाता है कि सालों पहले कुछ साधुओं ने अपनी दिलेरी दिखाई और बंद गुफा की ओर बढ़ चले लेकिन वह कभी वापिस लौटकर नहीं आएl तब से लेकर आज तक ऐसी बात प्रचलित है कि जो भी मनुष्य इस बंद गुफा की ओर गया है वह लौटकर नहीं आयाl

source

खुद शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड भी इस विचित्र रहस्य से इंकार नहीं करता लेकिन इनका मानना है कि गुफा में ऑक्सीजन की कमी है इसलिए जो भी इसके अंदर जाता है वो फिर वापस लौट नहीं पाताl

Loading...
Loading...