पैन कार्ड के बारे में ये जानकारी आपके लिए जरुरी है, कहीं आपका पैन कार्ड भी तो ऐसा नहीं है

833
Share on Facebook
Tweet on Twitter

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब से सत्ता में आये है भारत की तस्वीर बदल गयी है, आज भारत को दुनियाभर में पहचान मिली है और भारत एक शक्तिशाली देश के रूप में सामने आया है. एक जमाना था जब भारत में लोगों को कोई भी सरकारी काम करवाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती थी और कई दिनों तक का इंतज़ार करना होता था.

Image result for pm modi happy
Source

आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करना अब से जरूरी हो गया था लेकिन अभी भी कुछ लोग हैं जिन्होंने अपना आधार कार्ड लिंक नहीं करवाया है. आपको बता दे जिन लोगों ने 1 जुलाई तक ऐसा करना अनिवार्य था.बताया गया था और नहीं करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Image result for pan card
Source

सरकार की माने तो, अभी तक सरकार ने 11.44 लाख से ज्यादा पैन कार्ड या तो बंद कर दिए गए हैं या निष्क्रिय कर दिए हैं। वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार ने कहा कि “27 जुलाई तक 11,44,211 ऐसे पैन की पहचान की गई. इन पैन कार्ड में पाया गया कि किसी एक ही व्यक्ति को एक से अधिक पैन जारी कर दिए गए हैं. तो अब उन्हें या तो रद्द कर दिया गया या निष्क्रिय कर दिया गया”.

Image result for राज्यमंत्री संतोष कुमार
Source

इन तरीकों से पता करे अपने पैन कार्ड की वैलिडिटी

  •  सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर  इस लिंक पर क्लिक करें।
  •  यहां आपको KNOW YOUR PAN का आप्शन दिखेगा।

    Source
  • यहां आपको किसी भी प्रकार का लॉगिन करने नहीं पड़ेगा.
  •  CLICK करने के बाद एक नई विंडो ओपन होगी।

    Source
  • नयी विंडो में आपको अपना सरनेम नेम, मिडिल नेम , फर्स्ट नेम  भरना होगा  लेकिन वैसा जैसा आपके पैन कार्ड में भरा हुआ हो।
  •  अगर मिडल नेम नहीं है तो इस कॉलम को खाली छोड़ दें।
    पैन कार्ड में दी गई जन्म की तारीख डालें।
  • मोबाइल नंबर आदि डालकर सब्मिट पर CLICK करें। अब आपको मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा। उस कोड को डालकर सब्मिट करना होगा.

    Source
  • अब एक नया पेज खुलेगा। यहां Remark के कॉलम में आपके पैन कार्ड का स्टेटस लिखा होगा। अगर इसके नीचे Active लिख कर आता  है तो इसका मतलब आपका पैन कार्ड सही है और रजिस्टर्ड है.
Loading...
Loading...