बॉलीवुड पर राज करने वाले गोविंदा के आए ऐसे दिन, ये काम करने को हुए मजबूर

611
Share on Facebook
Tweet on Twitter

गोविंदा बॉलीवुड के जानें माने अभिनेताओं में से एक है। 80 और 90 के बीच में इन्होनें बॉलीवुड में खूब धमाल मचाया था। इन्होनें अपनी फिल्मी करियर में कॉमेडी, एक्‍शन और इमोशनल  फिल्में की है। उस समय शायद ही ऐसी कोई अभिनेत्री रही होगी जिसने गोविंदा के साथ काम ना किया हो।गोविंदा 52 साल के हो चुके है। कहा जाता है गोविंदा ने अपना पहला मुख्य किरदार फिल्म ‘तन बदन’ में किया था।

source

इन्होनें अपने समय के दौरान बहुत सी फिल्मी भी की है जिसमें से ‘दरिया दिल’ ,’लव 86′ ‘खुदगर्ज’ जैसी रोमांटिक फिल्में, शान से’ और ‘हम ‘ जैसी पारिवारिक फिल्में भी शामिल है और ‘मरते दम तक’ और ‘जंग बाज’ जैसी एक्शन फिल्में भी की.

source

गोविंदा को अपनी फिल्मों के लिए कई पुरस्‍कार भी मिले है।यह ज्यादातर कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते है।पूरी दुनिया इनके डॉस की दिवानी है इसीलिए बॉलीवुड में यह अच्छे डांसर के रुप में जानें जाते है।यह एक पंजाबी परिवार से संबंध रखते है ।गोविंदा की शादी सुनीता आहूजा से हुई थी और उनके दो बच्‍चे  भी है। जिनका नाम-नर्मदा आहूजा और यशवर्धन आहूजा  हैं।

source

लेकिन गोविंदा के इतने बड़े स्टार होने के बाद भी अब इनको कोई भी फिल्में नही मिल रही है। पिछले दिनों मार्च के महीने में एक गोविंदा की फिल्म आई थी जिसका नाम ‘आ गया हीरो था । यह फिल्म भी इनकी बहुत बुरी तरह से पीटी थी।बल्कि कहा जाता इस फिल्म की कहानी को गोविंदा ने ही लिखा था और डायरेक्टर भी वही थे।

उसके बाद अनुराग बासु की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ में कैमियो रोल करने को मिला लेकिन किसी वजह के कारण उनका यह रोल भी हटा दिया गया। जिस पर गोंविदा काफी खफा हो गए और उन्होनें तभी अनुराग को ट्वीट करके  लिखा कि मैंने इस कैमियो रोल के लिए एक भी पैसा नहीं लिया था।

source

गोविंदा ने यह भी कहा था कि, इस फिल्म की शूटिंग साउथ अफ्रीका में हुई थी उस समय ‘मेरी तबियत काफी खराब थी, लेकिन फिर भी में साउथ अफ्रीका गया और अपना सीन शूट किया। मैनें अपनी तरफ से पूरी मेहनत की थी लेकिन अगर मेकर्स को मेरा काम नहीं पसंद आया तो ये उनकी मर्जी है।

source

जल्द ही सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ सितंबर से शुरू होनें वाला है। इसी मजबूरी के चलते अब गोविंदा रियलिटी शो को करने के लिए बेबस हो गए है।अगर सब कुछ ठीक रहा था तो जल्द ही गोविंदा को उनके चाहने वाले ‘बिग बॉस को जज करते देखेंगे।

Loading...
Loading...