बड़ा खुलासा : सनी लियोनी ने अपनी बेटी और सलमान के बीच संबंधों को लेकर खोला बड़ा राज़ जिसके बाद…

1198
Share on Facebook
Tweet on Twitter

बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली मशहूर अभिनेत्री सनी लियॉन आज कल चर्चा का विषय बनी हुई है. सनी को बॉलीवुड में लगभग 6 साल से ज्यादा हो गए है और इन 6 सालों में सनी ने बहुत सी फ़िल्में कीं और आइटम डांस के जरिए लोगों का दिल भी जीता है. लेकिन सनी के अनुसार बॉलीवुड का ये सफर उनके के लिए आसान नहीं रहा. इस बीच उन्होंने हिंदी फिल्मों में काम करने के लिए हिंदी की क्लासेस भी ली हैं. जिसके बाद अब सनी हिंदी बोलने लगी है. सनी की फ़िल्में केवल भारत ही नहीं बल्कि दुसरे देशों के लोगों को भी काफी पसंद आई रही है.

source

इस बीच सनी ने केवल 6 सालों में ही अपनी अच्छी खासी फेन फोलोविंग बना ली है. लेकिन हालहि में मिली जानकारी के बाद सनी के फेंस को एक बड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि इस बार सनी ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसके बाद उनके फेंस के भी होश उड़ जायेंगे. सनी ने अपने माँ बनने की बात कही है. बता दें, कि सनी आइटम डांसर के तौर पर स्टैब्लिश भी हो चुकी हैं. सनी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि उन्हें अपनी लाइफ से कोई शिकायत नहीं है और वह अपने जीवन के प्रति संतुष्ट है.

सनी ने गोद लिया एक बेबी 

सनी की खुशियों में चार चाँद लगाने के लिए आ गई है एक बेबी गर्ल. जी हा’ सनी ने एक बच्ची को अडॉप्ट यानि गोद ले लिया है. दरअसल सनी लियॉन से जब उनकी फेमिली के बारे में पूछा गया. तो उन्होंने कहा कि “मैं एक बच्चा चाहती हूँ लेकिन प्रेगनेंसी से डरती हूँ, हालाँकि अभी प्रेग्नेंट होना मेरी लिए काफी मुश्किल होगा क्योंकि फिलहाल मेरे पास बहुत काम है”. आगे सनी ने कहा, कि मुझे बच्चों से बहुत प्यार है हम जब भी मिलते है तो दिल से मिलते हैं और अगर खुशकिस्मत रही तो एक दिन मेरी गोद में भी एक बेबी होगा और उस दिन मैं अपनी बहुत शुक्रगुजार होऊँगी. लेकिन अब पता चला कि सनी हमें किस और इशारा कर रही थी.

बेटी के साथ हैं सनी के ऐसे संबंध

source

सनी से जब पूछा गया कि उन्हें माँ बनकर कैसा लग रहा है, तो उन्होंने कहा कि “मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानती हूँ और माँ बनने की फीलिंग्स को शब्दों में बयाँ नहीं कर सकती हूँ. हमारी बेटी अभी इक्कीस महीने की है, उसका नाम निशा कौर वेबर रखा हैं. निशा महाराष्ट्र की है, जिसके कारण वह कुछ शब्द मराठी के भी बोलती रहती है. लेकिन उसके लिए हमारे घर का माहौल बिलकुल नया है जिसमें उसको घुलने मिलने में कुछ समय लगेगा. सनी आगे कहती हैं, कि जब वह हमारी तरफ देखते हुए प्यारी सी मुस्कान देती है तो मुझे देखकर इतनी खुशी होती है कि मैं आपको बता नहीं सकती हूँ.

सलमान के साथ ऐसे हैं सनी के संबंध 

source

सनी से पूछा गया कि शाहरुख़ के बाद आपको सलमान के साथ किस तरह के संबंध रहें हैं. तो उन्होंने कहा, कि जब मैं “बिग बॉस” में बतौर कंटेस्टेंट गई थी तभी से मेरे और सलमान के बीच अच्छे संबंध रहे हैं. सलमान ने उसी वक्त मुझे फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए वेलकम किया था. वह एक अच्छे एक्टर होने के साथ साथ बहुत अच्छे इंसान हैं. जिन्होंने मुझें बहुत स्पोर्ट भी किया है. और रही बात आइटम क्वीन की तो में आइटम सॉन्ग को एचीवमेंट की तरह लेती हूं। लेकिन मेरी ख्वाहिश है कि मैं बतौर एक्ट्रेस आॅडिसंस की तारीफ हासिल करूं. और लोगों में किसी आइटम डांसर की तरह नहीं बल्कि एक अच्छी अभिनेत्री बन कर सबको जागरूक करती रहूँ.

Loading...
Loading...