80-90 के दशक में संजय दत्त ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के बलबूते अलग ही मुक़ाम हासिल कर लिया था.संजय दत्त के पिता सुनील और उनकी माँ नरगिस भी बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक थे.संजय की सफ़लता के समय इनका नाम उस समय की कई मशहूर अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है.
कुछ समय पहले संजय दत्त के पुराने अफेयर से जुड़ी एक और ख़बर ने बॉलीवुड जगत में तूफ़ान ला दिया था. पिछले कुछ दिनों से चर्चाएं हो रही थी कि रेखा इतने सालों से जिसके नाम का सिंदूर अपनी मांग में लगाती है वो शख्स कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त ही है. लोगों का तो यह भी कहना था कि इन दोनों ने लोगों की नज़रों से छुपकर चुपचाप शादी की थी. इस खबर ने सभी को एक बार फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या यह बात सच है या नहीं.
यह सवाल काफ़ी साल से सुलझा नहीं है कि पति मुकेश अग्रवाल की मौत के बाद भी आखिर बॉलीवुड कि यह मशहूर अभिनेत्री इतने सालों से किसके नाम का सिंदूर अपनी मांग में भरती हैं. लेकिन कुछ समय पहले राइटर यासिर उस्मान ने इन सभी बातों का रेखा के ऊपर लिखी हुई किताब Rekha-The Untold Story में खंडन किया है.
आपको बता दें kiकि 1984 ‘ में आई जमीन आसमां’ की शूटिंग के समय रेखा और संजय दत्त के अफेयर की खबरें सामने आई थी और इन्ही ख़बरों को आग की तरह फैलता हुआ देख संजय दत्त ने खुद एक मैगजीन में ऑफिशियल स्टेटमेंट देकर इन ख़बरों का पूरी तरह से खंडन किया था.
बात करे रेखा के आलावा किसी और अभिनेत्री के बारे में तो 90 के दशक की सबसे ज्यादा मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ भी उनका नाम जोड़ा गया था. इन दोनों ने साजन फिल्म में एक साथ काम किया था. उस समय इन दोनों की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री के सभी दर्शक कायल हो गए थे. इन दोनों की इस फिल्म ने पर्दे पर आते ही सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये थे. यह वही समय था जब संजय की माधुरी के साथ करीबियों की खबरे ज़ोरों पर थी.
साजन फिल्म के पर्दे पर धमाल मचाने के बाद इन दोनों को फिल्म खलनायक में फ़िर से एक साथ काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में माधुरी संजय के ओपोजिट काम नहीं कर रही थीं. लेकिन फ़िर भी खलनायक फिल्म में इन दोनों के एक साथ काम करने के बाद दोनों के अफेयर की ख़बरों ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया. कहा तो यह भी जाता है कि माधुरी के परिवार वाले संजय दत्त के साथ उनकी बढ़ रही करीबियों से बिलकुल भी खुश नहीं थे. माधुरी और संजय दत्त में दूरी आने का सबसे बड़ा कारण यही माना जाता है.
थोड़ी दिन पहले एक बार फिर संजय दत्त और माधुरी के अफेयर से जुड़ी ये खबरें आने लगी जब माधुरी ने खुद संजय दत्त के ऊपर बन रही फिल्म के निर्माता को फ़ोन करके उनके और संजय दत्त के अफेयर की कहानी को ना दिखाए जाने को कहा .लेकिन बाद में माधुरी ने इन सभी खबरों को सिरे से नकार दिया.
संजय दत्त के करियर के शुरू के दिनों की बात की जाए तो उनका नाम सबसे पहले अभिनेत्री टीना मुनीम से जोड़ा गया था. सभी लोग टीना को संजय दत्त की पहली गर्लफ्रेंड के रूप में जानते है. साल 1981 में उनका यह रिश्ता तब चर्चा में आया जब वह संजय दत्त के साथ फिल्म रॉकी में नजर आईं. कहा जाता है कि संजय और टीना की लव स्टोरी ज्यादा समय नहीं चल पाई. इस छोटी सी लव स्टोरी के खत्म होने कारण टीना का राजेश खन्ना की और झुकाव बताया गया.
उस समय संजय को ड्रग्स की लत लग चुकी थी. ड्रग्स की लत से पूरी तरह से बाहर निकलने के लिए संजय ने सब कुछ नए सिरे से शुरू करने की सोचा. संजय दत्त ने अपने अफ़ेयर की सभी ख़बरों पर विराम लगाते हुए 1987 में शॉर्ट टाइम एक्ट्रेस रिचा शर्मा से शादी कर ली.
संजय और रिचा की एक बेटी भी है जिसका नाम त्रिशला है. त्रिशला इस समय विदेश में रह रही हैं. त्रिशला के पैदा होने के एक महीने बाद ही रिचा कैंसर जैसी बड़ी बीमारी का शिकार हो गईं. कैंसर की बीमारी के चलते रिचा ने संजय दत्त से अलग होने का फैसला ले लिया और वो भारत छोड़कर विदेश में रहने लगी. कुछ समय बाद ही रिचा की कैंसर की वजह से मौत हो गई.
रिचा शर्मा की मौत के बाद संजय की मुलाकात मॉडल-सोशलाइट रिया पिल्लई से हुई. रिया उस समय 13 महीने की जेल की सजा काट रहे संजय के बेहद करीब आ गई थी. रियाकई बार संजय से मिलने जेल भी जाया करती थी.
संजय और रिया एक दूसरे के इतने करीब आ गए थे कि इन दोनों ने साल 1998 में शादी करने का फैसला किया और दोनों शादी के अटूट बंधन में बंध गए. हालांकि इन दोनों का जल्दी में लिया गया यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और इन दोनों की ये शादी ज्यादा समय नहीं चल पाई और 2005 में इन दोनों ने भी अलग होने का फैसला लिया.
रिया से रिश्ता टूटने के बाद संजय का नाम उनकी फिल्म कांटे में को स्टार नाडिया दुर्रारी से भी जुड़ा पर इनकी लव स्टोरी का जल्दी ही अंत हो गया. नाडिया के बाद संजय दत्त की जिंदगी में एंट्री हुई एक मिडल क्लास परिवार से रिश्ता रखने वाली लड़की मान्यता दत्त की. मान्यता ने संजय दत्त की जिंदगी बुरे अच्छे दोनों समय में उनका साथ दिया. इन दोनों की शादी अभी तक बरकरार है और इन दोनों के दो बच्चे भी है.