पिछले कुछ दिनों से किर्गिस्तान के राष्ट्रपति की बेटी सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बन चुकी है. किर्गिस्तान के राष्ट्रपति की छोटी बेटी आलिया शागयीवा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वुइरल हो रही है. इस तस्वीर में आलिया ने बिकिनी पहन रखी है और अपने बच्चे ब्रैस्टफ़ीड (स्तनपान) करवा रही है.यह तस्वीर आलिया ने इसी साल सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. और साथ ही साथ लिखा था “मेरे बेटे को भूख लगती है तो मैं कहीं भी और कभी भी उसे स्तनपान कराती हूं.”
इस तस्वीर को लेकर लोगों ने उन पर ख़राब तरीके से व्यवहार करने का आरोप लगाया था जिसके बाद आलिया ने इस तस्वीर को डिलीट कर दिया था. एक खबर को इंटरव्यू देते वक़्त उन्होंने कहा कि “ये बहस उस संस्कृति का हिस्सा थी जिसमें महिला के शरीर को कामुकता से जोड़कर देखा जाता है”.
उन्होंने आगे कहा “मुझे ईश्वर ने जो शरीर दिया है वो अश्लील नहीं है. ये सुंदर शरीर है जो मेरे बेटे की सभी ज़रूरतों को पूरा करने में सक्षम है, इसे कामुकता की नज़र से नहीं देखा जाना चाहिए”. सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि किर्गिस्तान के राष्ट्रपति अल्माज़बेक आत्मबयेव और उनकी पत्नी राइसा भी इस तस्वीर को लेकर नाराज़ हुए थे.
सोशल मीडिया पर आलिया काफी एक्टिव रहती हैं और अपने काम और अपने परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती हैं. आलिया का कहना है कि, “जब मैं अपने बच्चे को स्तनपान कराती हूं तो मुझे लगता है ये सबसे अच्छी चीज़ है जो मैं उसे दे सकती हूं. मेरे लिए अपने बच्चे की ज़रूरतों को पूरा करना ज़्यादा ज़रूरी है ना कि लोगों की बातों पर ध्यान देना.”
आये जानते है आलिया शागयीवा कौन है?
आलिया शागयीवा के घर में वो उनके पति और एक बच्चा रहता है. आलिया को राजनीति बिलकुल भी पसंद नहीं है इसलिए वो कभी राजनीति में भी नहीं आई और न आना चाहती है. वो बच्चों में डाउन सिंड्रोम और जानवरों के अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाने का काम करती हैं. आलिया शागयीवा को पेड़ पौधों का काफी शौक है.
किर्गिस्तान में ज्यादातर मुसलमान लोग रहते हैं और यह के लोगों की सोच कतार्वादी है लेकिन सामाजिक जगहों पर स्तनपान कराने को बुरा नहीं माना जाता है. पार्क और अन्य जगहों पर स्तनपान कराते हुए दिखना वंहा आम बात है. लेकिन महिला स्तनपान कराने के समय अपना शरीर को कपड़े से ढक लेती हैं. जब आलिया ने सोशल मीडिया पर तस्वीर अपलोड किया था तो कुछ लोग का कहना था कि वो उनकी पर्सनल ज़िन्दगी है वो कुछ भी पोस्ट कर सकती है वही कई लोगों ने उसका विरोध भी किया.