हमारी इस खूबसूरत दुनिया में सिर्फ इंसान ही नहीं रहते हैंl कुदरत ने उस सभी चीजों का निर्माण किया है जिसकी इस संसार को जरुरत हैl हमारी इस दुनिया में इंसान भी हैं और जानवर भीl हमारी प्रकृति ने इस संसार में कई ऐसे जीवों का निर्माण किया है जिसमे से कुछ जीवों से मानव जाती को खतरा होता है तो उन्ही जीवों में से कई ऐसे भी जीव हैं जिनको मानव बहुत प्रेम करते हैं और उनका पालन-पोषण भी वही करते हैंl हम सब भी इस बात को जानते हैं कि हमारे आस-पास भी कई तरह के जानवर रहते हैंl जो हमारे घर के दायरे और उस दायरे से बहार भी अपनी जिंदगी जीते हैंl
हमारे आस-पास कई जानवर तो ऐसे भी हैं जिनको हम लोग पालते भी हैं, लेकिन हमारे इर्द-गिर्द कई ऐसे भी जीव-जंतु हैं जो हमारे लिए खतरा भी बन सकते हैंl कुत्ता, बिल्ली, सांप, छिपकली और इन जैसे कई अन्य जीव ऐसे हैं जो रहते तो हमारे आस-पास ही हैं लेकिन वो हमे नुकसान भी पहुंचा सकते हैंl आज हम उन्ही पालतू जानवरों में से एक कुत्ते की बात करने जा रहे हैंl इस बात को हम सब जानते हैं कि कुत्ता बहुत वफादार जानवर है जो समय आने पर कई बार अपनी वफादारी साबित भी कर देता हैl
आज हम आपको एक कुत्ते की एक ऐसी वफादारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में सुनकर आपके कान खड़े हो जायेंगेl हम किसी किस्से या कहानी का जिक्र नहीं कर रहे हैं हम एक सच्ची घटना को आपके सामने रख रहे हैंl पूरा मामला ये है कि पुलिस लाइन की एक बैरत में एक कोबरा सांप घुस गया थाl बैरत में घुसते हुए उस कोबरा को वहां खड़े एक वफादार कुत्ते ने देख लिया था, उसके बाद जो हुया उसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकतेl
कुत्ता बहुत वफादार था इसलिए वहां मौजूद लोगों को बचाने के लिए वो कुत्ता उस कोबरा से भीड़ गयाl कुत्ते और सांप की लड़ाई में वो वफादार कुत्ता तो मर गया लेकिन उस कुत्ते ने उस सांप को भी मौत के घाट उतार दियाl इस पूरी घटना के बारे में जब पुलिस लाइन के जवानों को चला तो सब हैरान रह गएl
अगली सुबह जब पुलिस लाइन के जवानों की आँख खुली तो उन्होंने देखा की बैरत के बाहर उनका पालतू कुत्ता और उसके पास एक जहरीला सांप मरा पड़ा हैl इस पूरी घटना के बारे में एक पुलिस अधिकारी और मंत्री अरविंद सिंह ने बताया कि जिस पालतू कुत्ते ने उस कोबरे से सबको बचाया है उसके शरीर सांप के काटने के निशान पाए गए हैंl
जिससे ये बात साबित होती है कि सांप और कुत्ते के बीच लड़ाई हुई थीl इस कुत्ते ने अपनी जान गवाकर अपनी वफादारी का सबूत तो दे दिया है इसके साथ ये भी सही सत्य कर दिया है कि कुत्ते से ज्यादा और कोई जानवर वफादार नहीं हो सकताl वैसे भी हमने और आपने कुत्ते की वफादारी के किस्सों को सुना होगाl आप हमारी इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह इन दोनों के बीच भयानक लड़ाई हुई है, जिसके कारण दोनों को ही अपनी जान गवानी पड़ीl