देखिये वीडियो : ब्लैक कोबरा और कुत्ते के बीच हुई ऐसी भयानक लड़ाई आपने कभी नहीं देखी होगी!

5446
Share on Facebook
Tweet on Twitter

हमारी इस खूबसूरत दुनिया में सिर्फ इंसान ही नहीं रहते हैंl कुदरत ने उस सभी चीजों का निर्माण किया है जिसकी इस संसार को जरुरत हैl हमारी इस दुनिया में इंसान भी हैं और जानवर भीl हमारी प्रकृति ने इस संसार में कई ऐसे जीवों का निर्माण किया है जिसमे से कुछ जीवों से मानव जाती को खतरा होता है तो उन्ही जीवों में से कई ऐसे भी जीव हैं जिनको मानव बहुत प्रेम करते हैं और उनका पालन-पोषण भी वही करते हैंl हम सब भी इस बात को जानते हैं कि हमारे आस-पास भी कई तरह के जानवर रहते हैंl जो हमारे घर के दायरे और उस दायरे से बहार भी अपनी जिंदगी जीते हैंl

source

हमारे आस-पास कई जानवर तो ऐसे भी हैं जिनको हम लोग पालते भी हैं, लेकिन हमारे इर्द-गिर्द कई ऐसे भी जीव-जंतु हैं जो हमारे लिए खतरा भी बन सकते हैंl कुत्ता, बिल्ली, सांप, छिपकली और इन जैसे कई अन्य जीव ऐसे हैं जो रहते तो हमारे आस-पास ही हैं लेकिन वो हमे नुकसान भी पहुंचा सकते हैंl आज हम उन्ही पालतू जानवरों में से एक कुत्ते की बात करने जा रहे हैंl इस बात को हम सब जानते हैं कि कुत्ता बहुत वफादार जानवर है जो समय आने पर कई बार अपनी वफादारी साबित भी कर देता हैl

source

आज हम आपको एक कुत्ते की एक ऐसी वफादारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में सुनकर आपके कान खड़े हो जायेंगेl हम किसी किस्से या कहानी का जिक्र नहीं कर रहे हैं हम एक सच्ची घटना को आपके सामने रख रहे हैंl पूरा मामला ये है कि पुलिस लाइन की एक बैरत में एक कोबरा सांप घुस गया थाl बैरत में घुसते हुए उस कोबरा को वहां खड़े एक वफादार कुत्ते ने देख लिया था, उसके बाद जो हुया उसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकतेl

source

कुत्ता बहुत वफादार था इसलिए वहां मौजूद लोगों को बचाने के लिए वो कुत्ता उस कोबरा से भीड़ गयाl कुत्ते और सांप की लड़ाई में वो वफादार कुत्ता तो मर गया लेकिन उस कुत्ते ने उस सांप को भी मौत के घाट उतार दियाl इस पूरी घटना के बारे में जब पुलिस लाइन के जवानों को चला तो सब हैरान रह गएl

source

अगली सुबह जब पुलिस लाइन के जवानों की आँख खुली तो उन्होंने देखा की बैरत के बाहर उनका पालतू कुत्ता और उसके पास एक जहरीला सांप मरा पड़ा हैl इस पूरी घटना के बारे में एक पुलिस अधिकारी और मंत्री अरविंद सिंह ने बताया कि जिस पालतू कुत्ते ने उस कोबरे से सबको बचाया है उसके शरीर सांप के काटने के निशान पाए गए हैंl

जिससे ये बात साबित होती है कि सांप और कुत्ते के बीच लड़ाई हुई थीl इस कुत्ते ने अपनी जान गवाकर अपनी वफादारी का सबूत तो दे दिया है इसके साथ ये भी सही सत्य कर दिया है कि कुत्ते से ज्यादा और कोई जानवर वफादार नहीं हो सकताl वैसे भी हमने और आपने कुत्ते की वफादारी के किस्सों को सुना होगाl आप हमारी इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह इन दोनों के बीच भयानक लड़ाई हुई है, जिसके कारण दोनों को ही अपनी जान गवानी पड़ीl