निठारी कांड के मुख्य आरोपियों से भी भयानक है इस सीरियल रेपिस्ट का कबूलनामा, इसने जो कहा उसे सुनने के बाद IPS भी हो गए बेहोश!

1763
Share on Facebook
Tweet on Twitter

दिसंबर2006 में उत्तर प्रदेश के जिला गौतम बुद्ध नगर का निठारी हत्या कांड ऐसे ऐसा हत्या कांड जिसने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया थाl इस हत्या कांड के बारे में जानकार आज भी लोगों की रूह कांप जाती हैl दिसंबर 2006 में हुए इस खुलासे ने देश-विदेश तक में हलचल मचा दी थीl जब इस हत्या कांड का सच सबके सामने आया तो लोगों को इस भयानक कांड पर विश्वास करना भी मुश्किल हो गया था कि कोई इंसान क्या वाकई इतना हैवान भी हो सकता हैl

source

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बसा एक छोटा सा गांव निठारी के पास सेक्टर-31 की कोठी नंबर डी-5 के सच को कोई नहीं भूल सकताl इस कोठी में रहने वाले नरपिशाच सुरेन्द्र कोली और मोनिंदर पंढेर ने वहां के छोटे-छोटे मासूम बच्चों के साथ जो किया था उसके बारे में किसी ने कभी सोचा भी नहीं होगाl इन दोनों ने मिलकर बच्चों के साथ ना केवल घिनौना काम किया बल्कि उन सभी मासूमों के छोटे-छोटे टुकड़े करके नाले में फैंक दिये थेl

source

हालांकि उन दोनों आरोपियों अब जाकर उनके कर्मों की सजा मिल गई है और गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने निठारी हत्या कांड के मामले में मोनिंदर सिंह पंढेर और उसके सहयोगी सुरेन्द्र कोली को फांसी की सजा सुना दी हैl इन दोनों नरपिशाचों का अंत तो होने वाला हैl लेकिन आज हम आपको उन दोनों से भी भयानक नरपिशाच के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकार आपकी रूह कांप उठेगीl

source

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जुलाई  2015 में एक ऐसे साइको किलर का मामला सामने आया था जिसके बारे में जानकार खुद पुलिस भी हैरान रह गई थीl इस किलर के बारे में पता चला की ये किलर नाबालिगों के साथ पहले तो रेप करता था और रेप करने के बाद उनका मर्डर कर देता थाl इतना ही नहीं इस आरोपी ने अपने कबूलनामे में ऐसी-ऐसी बातों का जिक्र किया जिसके बारे में जानने के बाद खुद डीसीपी भी हैरान रह गये थेl

source

क्या था जुलाई 2015 के सीरियल किलर का पूरा मामला?

दिल्ली पुलिस ने जुलाई 2015 में एक सीरियल रेपिस्ट किलर रविंदर को पकड़ा था, जिसने 40 नाबालिगों के साथ पहले तो रेप किया और बाद में उन सभी को मार दिया थाl इनता ही नहीं इस आरोपी ने दावा किया था कि उसने 40 में से 32 शिकारों की डेड बॉडी के साथ रेप किया थाl उसके सभी शिकारों की उम्र 14 साल से कम की थीl

source

जब पुलिस ने रविंदर से पूछताछ की तो रविंदर ने अपने बयान में कहा कि “मैं यूपी के बदायूं का रहने वाला हूँl जब मैं 10 साल का था तब मेरे पड़ोस में रहने वाले दो आदमियों ने मुझे कमरे में बुलाया और मेरे कपड़े उतार कर मेरे अंगों को छुने लगेl उसी दिन की भड़ास को उतारने के लिए मेने इन सबको अपना शिकार बनाया थाl

source

बता दें कि उस समय इस सीरियल रेपिस्ट किलर का केस डीजीपी विक्रमजीत की देखरेख में चल रहा थाl उस आरोपी की गिरफ्तार करने के बाद डीजीपी ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान कहा कि “मैं इस आरोपी के कबूलनामे को सुनकर अंदर तक हिल गया हूँl उसकी बातों को सुनकर मैं अंदर से कैसा महसूस कर रहा हूँ, ये बात में अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकताl