दिसंबर2006 में उत्तर प्रदेश के जिला गौतम बुद्ध नगर का निठारी हत्या कांड ऐसे ऐसा हत्या कांड जिसने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया थाl इस हत्या कांड के बारे में जानकार आज भी लोगों की रूह कांप जाती हैl दिसंबर 2006 में हुए इस खुलासे ने देश-विदेश तक में हलचल मचा दी थीl जब इस हत्या कांड का सच सबके सामने आया तो लोगों को इस भयानक कांड पर विश्वास करना भी मुश्किल हो गया था कि कोई इंसान क्या वाकई इतना हैवान भी हो सकता हैl
राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बसा एक छोटा सा गांव निठारी के पास सेक्टर-31 की कोठी नंबर डी-5 के सच को कोई नहीं भूल सकताl इस कोठी में रहने वाले नरपिशाच सुरेन्द्र कोली और मोनिंदर पंढेर ने वहां के छोटे-छोटे मासूम बच्चों के साथ जो किया था उसके बारे में किसी ने कभी सोचा भी नहीं होगाl इन दोनों ने मिलकर बच्चों के साथ ना केवल घिनौना काम किया बल्कि उन सभी मासूमों के छोटे-छोटे टुकड़े करके नाले में फैंक दिये थेl
हालांकि उन दोनों आरोपियों अब जाकर उनके कर्मों की सजा मिल गई है और गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने निठारी हत्या कांड के मामले में मोनिंदर सिंह पंढेर और उसके सहयोगी सुरेन्द्र कोली को फांसी की सजा सुना दी हैl इन दोनों नरपिशाचों का अंत तो होने वाला हैl लेकिन आज हम आपको उन दोनों से भी भयानक नरपिशाच के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकार आपकी रूह कांप उठेगीl
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जुलाई 2015 में एक ऐसे साइको किलर का मामला सामने आया था जिसके बारे में जानकार खुद पुलिस भी हैरान रह गई थीl इस किलर के बारे में पता चला की ये किलर नाबालिगों के साथ पहले तो रेप करता था और रेप करने के बाद उनका मर्डर कर देता थाl इतना ही नहीं इस आरोपी ने अपने कबूलनामे में ऐसी-ऐसी बातों का जिक्र किया जिसके बारे में जानने के बाद खुद डीसीपी भी हैरान रह गये थेl
क्या था जुलाई 2015 के सीरियल किलर का पूरा मामला?
दिल्ली पुलिस ने जुलाई 2015 में एक सीरियल रेपिस्ट किलर रविंदर को पकड़ा था, जिसने 40 नाबालिगों के साथ पहले तो रेप किया और बाद में उन सभी को मार दिया थाl इनता ही नहीं इस आरोपी ने दावा किया था कि उसने 40 में से 32 शिकारों की डेड बॉडी के साथ रेप किया थाl उसके सभी शिकारों की उम्र 14 साल से कम की थीl
जब पुलिस ने रविंदर से पूछताछ की तो रविंदर ने अपने बयान में कहा कि “मैं यूपी के बदायूं का रहने वाला हूँl जब मैं 10 साल का था तब मेरे पड़ोस में रहने वाले दो आदमियों ने मुझे कमरे में बुलाया और मेरे कपड़े उतार कर मेरे अंगों को छुने लगेl उसी दिन की भड़ास को उतारने के लिए मेने इन सबको अपना शिकार बनाया थाl
बता दें कि उस समय इस सीरियल रेपिस्ट किलर का केस डीजीपी विक्रमजीत की देखरेख में चल रहा थाl उस आरोपी की गिरफ्तार करने के बाद डीजीपी ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान कहा कि “मैं इस आरोपी के कबूलनामे को सुनकर अंदर तक हिल गया हूँl उसकी बातों को सुनकर मैं अंदर से कैसा महसूस कर रहा हूँ, ये बात में अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकताl