नीतीश कुमार की पत्नी को लेकर हुआ आज तक का सबसे बड़ा खुलासा, क्या हुआ था उनके साथ दस साल पहले ?

3254
Share on Facebook
Tweet on Twitter

भारत में इस वक़्त जिस राज्य में सबसे ज्यादा राजनीतिक ड्रामा चल रहा है, वह शायद बिहार ही है l 20 महीने पहले जिन तीन पार्टियों ने मिलकर महा-गठबंधन बनाया था, आज वह पूरी तरह से टूट चूका है l JDU ने महागठबंधन से अपनी पार्टी को बाहर कर, NDA में विलय करा लिया है l इस दिलचस्प कहानी का घटना क्रम तब शुरू हुआ जब बिहार की सबसे बड़ी पार्टी RJD के नेता लालू यादव और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगे l उनके बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग तेज़ हो गयी l मुख्यमंत्री महोदय ने इसपर चुप्पी सांध ली, लेकिन ज्यादा देर तक नही l 26 जुलाई को एक बार फिर उन्हें लालू यादव और उनकी पार्टी भ्रष्ट लगने लगी l नीतीश ने न सिर्फ अपना इस्तीफ़ा दिया बल्कि उस पार्टी में अपना विलय करा लिया जो चुनाव के वक़्त उनकी जानी दुश्मन थी l

बिहार में इस राजनीतिक उठापठक के बीच नीतीश कुमार पर पुरे देश की प्रेस की नज़र है l उनसे जुड़ी पल-पल की खबर, आजकल राष्ट्रीय खबर है l ऐसे में उनकी निजी ज़िन्दगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है l यह खुलासा उनकी पत्नी मंजू कुमारी के बारे में है l

source

मंजू कुमारी और नीतीश कुमार की शादी 1973 में हुई थी l नीतीश कुमार ने इंटरकास्ट मैरिज की थी l वे OBC समुदाय से आते है और जाती की कुर्मी है l वही उनकी पत्नी मंजू कुमारी सिन्हा का नाम सुनकर अंदाजा लगाया जा सकता है की वे कायस्थ है, लेकिन वो भी कुर्मी समुदाय से आती है l जानने वाली बात है की, बिहार में कायस्थ भी सिन्हा सरनेम लगाते है l मंजू कुमारी पटना में एक स्कूल टीचर थी l नीतीश कुमार अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते थे l 2007 में जब मंजू कुमारी का देहांत हुआ, उस वक़्त नीतीश कुमार फूट-फूटकर रोए थे l उन्होंने अपने बेटे निशांत के साथ पत्नी की अर्थी को कंधा दिया था l पत्नी की मौत के बाद नितीश की हालत बहुत ख़राब हो गयी थी l वे अर्थी को कंधे पर उठाकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के दौरान लगातार रोते रहे l

source

नितीश कुमार की बात की जाए तो उनका जन्म 1 मार्च 1951 को बिहार के नालंदा जिले के काल्यांद बीघा गाँव में हुआ था l नीतीश कुमार के पिता कविराज रामलखन सिंह फ्रीडम फाइटर थे l घर में उन्हें ‘मुन्ना’ नाम से बुलाया जाता था l नीतीश ने बिहार कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से डिग्री हासिल की थी l उन्होंने कुछ साल नौकरी की उसके बाद राजनीति में पूर्णतः सक्रिय हो गए l 70 के दशक में इमरजेंसी के खिलाफ जय प्रकाश नारायण के आन्दोलन के साथ नीतीश ने भी कांग्रेस की सरकार का जमकर विरोध किया था l इसी आन्दोलन से वो एक युवा नेता के रूप में उभर के आये और फिर मुख्यधारा की राजनीति में एक बड़े नेता के रूप में उभर के आये l

source
Loading...
Loading...