समुद्र किनारे टॉवल में धूप सेंक रही थी महिला, अचानक रूह कंपा देने वाला दृश्य आया सामने
Leesha ChauhanInstant
अपनी रोजमर्रा की तनावपूर्ण जिंदगी से कुछ घंटे निकालकर समुद्र किनारे किसी बीच पर रिलैक्स करना भला किसे पसंद नहीं है…? समुद्र का नजारा लेते हुए धूप में बैठकर मजे से धूप सेंकना और तनाव भूल कर आराम करना हर कोई चाहता है लेकिन कभी-कभी इस सुकून भरे लम्हे का लुफ्त उठाते हुए कुछ ऐसा हो जाता है जिसे कोई चाहकर भी नहीं भूल पाता हैl
जी हाँ सही सुना अपने, कभी सोचा है, क्या हो जब कोई समुद्र किनारे मीठी-मीठी धुप का आंनद लेते सुकून के कुछ लम्हे बिता रहा हो लेकिन सुकून की जगह उस इंसान के सामने अचानक उसकी मौत आ खड़ी हो जाएl सुनने में शायद भयावह लगे लेकिन आज ऐसी ही एक घटना हम आपके सामने रूबरू कराने लाए है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर हवा की तेजी से वायरल हो रही हैl
तस्वीर में आप साफ़ देख सकते है कि एक महिला समुद्र किनारे आराम से लेती हुई नज़ारे का लुफ्त उठा रही है लेकिन तभी हुआ कुछ ऐसा जिससे उस महिला की जिंदगी ही पलट गईl
जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर समुद्र के किनारे पर आराम कर रही महिला की तस्वीरें इन दिनों तेजी से पूरी दुनिया में वायरल हो रही हैl हालांकि, अभी इस बात की कोई पुष्ठी नहीं हो सकी है कि ये ये कौन सा बीच है और तस्वीर में दिख रही महिला का क्या नाम हैl लेकिन देखने से ये बात साफ़ पता लग रही है कि बीच पर ही मौजूद किसी दूसरे शख्स ने ये तस्वीरें ली है और जो बाद में सोशल मीडिया पर शेयर की हैl
दुसरे शख्स ने तस्वीरे अपलोड करते हुए ये बात साफ़ लिखी है कि मौत कभी भी आ सकती हैl हालांकि ये महिला काफी भाग्यशाली थी, जो बच गईl दरअसल, तस्वीर में आराम फरमाती ये महिला फुर्सत के लम्हे निकाल कर एक पहाड़ के किनारे बैठकर धूप सेंक रही थीl तभी अचानक उसे काफी तेज आवाज सुनाई दीl इससे पहले की वो कुछ समझ पाती, कुछ ही देर बाद हवा कि तेजी से उसके बगल में खड़ी चट्टान भरभरा कर गिरने लगीl
ये सब उसके इतने नजदीक हो रहा था कि उसे कुछ भी सोचने और समझने का मौका भी नहीं मिलाl वो बस स्तब्ध सी वहीं बैठी रहीl जब इस हादसे के कुछ देर बाद उसे होश आया और उसने तुरंत अपना टॉवल उठाया और उस जगह से दूर भागना थी ठीक समझाl बीच पर ही मौजूद दुसरे जिस शख्स ने ये तस्वीरें ली, उसने तस्वीरे डालते हुए लिखा कि महिला वाकई भाग्यशाली थीl अगर वो अपनी जगह से इंच भर भी इधर या उधर होती तो उसकी मौत तय थीl