किसी ने नहीं सोचा था कैसे कबाड़ से खरीदा गया ये सोफे बदल देगा 3 छात्रों की किस्मत…
akshayInstant
पुराने सोफे से निकला कुछ ऐसा जिसे देख हर कोई सत्ते में है
किसी ने सही ही कहा हैं कि किस्मत में जो होना होता हैं वही होकर रहता हैं, यह राजा को रंक और रंक को राजा बना देती हैंl इसी बात को सही साबित करती एक ऐसी अनोखी घटना सामने आई है जिसने हर किसी को हक्का-बक्का कर दियाl जी हाँ आपको बता दें कि ये घटना तीन विद्यार्थियो के साथ देखने को मिली जो स्टेट यूनिवर्सिटी के तीन अलग-अलग विद्यालयो में पढ़ते हैl इन तीनों दोस्तों को इस बात का आभास भी नही था कि उनकी किस्मत एक पुराने सोफे की वजह से चमक जाएगी और इसी के चलते संसार में वह विख्यात हो जायेगेl

आइये पूरा मामल आपको बताते हैंl दरअसल इन तीनो विद्यार्थियो ने शहर में स्थित एक फ्लैट किराए पर ले लिया थाl इन तीनो ने अपने फ्लैट के लिए फर्नीचर खरीदा और इस फर्नीचर में उन्होंने एक पुराना सोफा भी खरीद लियाl जब सोफे को ये घर ले आये और इस पर तीनो बैठकर गप्पे हांक रहे थे कि तभी ऐसा कुछ हुआ जिसको जानकर केवल वह नही बल्कि आप भी हैरान हुए बिना नहीं रह पायेगेl

पुराने सोफे ने बदल दी तीनों दोस्तों की किस्मत
कहते हैं जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड कर देता है और किस्मत बदल जाती है। ऐसा ही कुछ न्यूयॉर्क में पढने वाले 3 छात्र रीसे वेरखोवै, कॉली गास्टी और लारा रुस्सो के साथ हुआl अपने नए फ्लैट की सेटिंग करने के बाद जब तीनों दोस्त आराम फरमाने 1300 रुपए में खरीदे हुए सेकंड हैण्ड सोफे पर बैठे तो तभी उनके साथ जो हुआ उससे उनकी किस्मत पलट गईl

आपको बता दें कि जब तीनों छात्र सोफे पर बैठकर बात कर रहे थे तो उन्हें सोफे की गद्दी के नीचे कुछ महसूस हुआ। जब उन्होनें सोफे की गद्दी को उठाकर देखा तो उन्हें वहां एक लिफाफा मिलाl लिफाफा खोलकर देखा तो उनकी आंखे फटी रह गईl

लिफाफे में 46 हजार रुपए रखे थे।इसके बाद उन्होनें सोफे की और गद्दे हटाए तो उन्हें इस तरह के कई लिफाफे मिलेl तीनों छात्रों को उस पुराने सोफे में से कुल 26 लाख 25 हजार रुपए मिलेl लेकिन इतने रुपए मिलने पर भी उनकी नियत नहीं बिगडी और उन्होनें इस सोफे के मालिक को ढूंढकर यह रकम उनको देने का फैसला कियाl