देखें क्या होता है जब आप रात में अपने कान में एक प्याज का टुकड़ा रखते हैं तो…
akshayInstant
क्या आप जानते हैं प्याज़ का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता हैl इसे अकेला भी खाया जा सकता और खाने में सवाद को बढाने के लिए,यहाँ तक के जुराब और कान में रात भर रख कर बिमारिओं से बचने के लिए भीl जी हाँ प्याज़ कई बिमारिओ जैसे जुकाम, बुखार,फ्लू के इलाज और इनसे बचने में मददगार होता हैl

हमारा शरीर कई तरीकों से पोषक तत्वों और कृत्रिम रसायनों को ग्रहण करता है जैसे के खाने, पीने, सूंघने और जहाँ तक के शारीर के उपर लेप लगाने से भी बहुत सारे तत्व रसायन हमारे शरीर में दाखिल होते हैंl उदाहरण के तौर पर जब हम किसी फल, पौदे या किसी दवाई अथवा तेल को सूंघते हैं तो हमारे दिमाग और तंत्रिका तंत्र में तुरंत बदलाव आता हैl ठीक इसी प्रकार से प्याज़ को कान में रखने से भी फायदा मिलता हैl
