सावन के महीने से जुड़े इन झूठों को मानने वाले को मिलते है ये श्राप, जानिये आखिर क्यों..

47
Share on Facebook
Tweet on Twitter

सावन का महीना हर एक भक्त के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है l यह महीना पवित्र होने के साथ-साथ शिव भक्तों के लिए वरदान प्राप्ति का एक श्रोत भी है l इस महीने में भक्त जप, तप, व्रत और ध्यान करते है, इसका फल भी उन्हें भगवान् शिव से मिलता है l दिली से लेकर हरिद्वार तक के कांवड़ यात्री इस वक़्त यात्रा कर रहे है, ताकि वो भगवान शिव की पूजा अर्चना कर सके l अगर बात की जाए सावन के महीने में नियम मानाने की तो इस वक़्त आपके फ़ोन में ऐसे कई मेसेज आ रहे होंगे जिस्म लिखा होगा की सावन के महीने में क्या करना चाहिए और क्या नही l आज हम आपको बताने जा रहे है की सावन के मौसम में ऐसे कौन-कौन से झूठ है जिन्हें इन्ही मेसेज के द्वारा फैलाया जा रहा है l

सबसे ज्यादा फैलाए जाने वाले मेसेज के बारे में अगर बात करे तो दूध न पीने के बारे में कहा जाता है l इन मेसेजों में ये कहा जाता है की सावन के महीने में दूध नही पीना चाहिये l इनमे कहा जाता है की सावन के महीने में गाय जो घास चरती है उसमे कीड़े-मकौड़े आ जाते है इसीलिए दूध हानिकारक हो जाता है l इसलिए, सावन के महीने में लोग दूध भगवान शिव को पिलाते है l इन मेसेजों में ये कारण दिया जाता है की, क्योंकि गाय का दूध हानिकारक हो जाता है इसीलिए दूध को भगवान शिव को चढाया जाता है l

सावन के महीने में लोगों को बैंगन और मांसाहार नही खाना चाहिए जैसे मेसेज भी इस दौरान काफी फैले जाते है l बैंगन के बारे में कहा जाता है की सावन के महीने में बैंगन में कीड़े लग जाते है इसीलिए इस महीने इनसे दूर रहना चाहिए l वैसे ये लॉजिक थोडा अटपटा लगता है l मांसाहार, आमतौर पर लोग नही खाते है इस महीने में l तीसरा, जो मेसेज काफी फैलाया जाता है वो है की इस महीने लोगों को बुरे विचार से बचना चाहिए l वैसे बुरे विचार तो पुरे साल भर मन में नही लाना चाहिए, केवल सावन के महीने तक इस नियम को बाध्य करना अनुचित है l कहते है की स्त्रियों के बारे में भी बुरे विचार नही लाने चाहिए इस महीने में l वैसे भगवान शिव तो अन्तर्यामी है, उनसे क्या छिपा है l

सावन के महीने में सुबह जल्दी उठना चाहिए जैसा भी मेसेज काफी फैलाया जाता है l वैसे देखा जाए तो इसमें कोई बुराई नही है लेकिन इस नियम का सावन के महीने से कोई भी सीधा तर्क नही बैठता है l इसलिए, इन सावन के महीने में आप भगवान् शिव की खूब पूजा करे l उनसे आशीर्वाद ले और ऐसे झूठे नियम जो फैलाए जाते है उनसे दूर रहे l

source
Loading...
Loading...