मोहन भागवत के इनकार के बाद अब राष्ट्रपति पद के लिए आगे आया इस उद्योगपति का नाम

तो अब फिरसे राजनीतिग्य से दूर जायेगा राष्ट्रपति पद

13385
Share on Facebook
Tweet on Twitter

भारत के अगले राष्ट्रपति के रूप में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के नाम की चर्चा जोरशोर से चल रही थी लेकिन भागवत ने राष्ट्रपति बनने से इनकार कर दिया है. इसके बाद अब एक और नाम की चर्चा तेज है. संघ के करीबी बता रहे हैं कि एनडीए से संभावित नामों में एक उद्योगपति का नाम सबसे आगे चल रहा है. आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने स्पष्ट कर दिया कि वे कतई राष्ट्रपति नहीं बनने वालेl

मोहन भागवत ने बुधवार को नागपुर में वेटरनरी चिकित्सकों को संबोधित करते हुए अपनी मंशा साफ कर दी. ज्ञात हो कि भागवत खुद वेटरनरी डॉक्टर हैं. अपने भाषण की शुरुआत ही उन्होंने खुद को राष्ट्रपति बनाए जाने की खबरों का खंडन करते हुए की. उन्होंने कहा कि, ”मीडिया में जो खबर है वह तो होने से रहा. संघ (आरएसएस) में आने के बाद हम इन सब संभावनाओं के दरवाजे बंद करके आते हैं. ऊपर (केंद्रीय स्तर पर) भी कई स्वयंसेवक हैं. उन्हें भी ये बात पता है. ऐसे में मीडिया में जो बात उछली है वह आई गई हो जाएगी. (मेरा) नाम भी प्रस्तावित नहीं होगा और अगर नाम प्रस्तावित किया भी जाता है तो मैं इसको स्वीकार नहीं करूंगा. मैं इन तमाम बातों को केवल मनोरंजन के लिहाज से लेता हूं.”इस घटनाक्रम के बीच अब आगामी राष्ट्रपति के रूप में एनडीए गठबंधन की ओर से कुछ और नामों पर विचार विमर्श चल रहा हैl

तो फिर किसके नाम पर बन रही है सहमती जाने आगे 

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

Prev1 of 2

loading...